पीड़ानील गोल्ड का परिचय (Introduction of Peedanil Gold: Benefits, Dosage, Contents)
क्या है पीड़ानील गोल्ड?? (What is Peedanil Gold?)
दिव्या फार्मेसी की एक दिव्य आयुर्वेदिक औषधि हैं, “पीड़ानील गोल्ड“| इस औषधि के नाम में ही इसका अर्थ छुपा हुआ हैं| पीड़ा+नील अर्थात पीड़ा को खत्म कर देने वाली औषधि| यह औषधि आपके शरीर में हो रहे किसी भी प्रकार के दर्द को दूर करने की रामबाण औषधि हैं| यह औषधि बहुत ही ख़ास तत्वों से मिलकर बनी हुई हैं| पीड़ानील गोल्ड को बनाने में काम में लिए जाने वाले सभी तत्व स्वयं एक औषधि हैं|
यह औषधि कई औषधियों को मिला कर बनायीं जाने वाली औषधि हैं जिसके कारण यह बहुत से रोगों को जड़ से मिटाने का काम बहुत ही सरल तरीके से पूरा कर देती हैं| गठिया रोग के कारण होने वाला तेज दर्द हो या हड्डियों के टूटने या चोट लगने के कारण होने वाला तेज़ दर्द हो, इस औषधि का सेवन नियमित रूप से करने पर यह सारे दर्द खत्म हो जाते हैं| मोच के कारण होने वाला असहनीय दर्द, अंगुलियों का टेढ़ा-मेढ़ा होना या उनमे दर्द होना, कंधो का दर्द, किसी भी प्रकार की सूजन जैसे सभी रोगों को जड़ से खत्म करने के लिए यह औषधि उत्तम औषधि हैं|
पीड़ानील गोल्ड के मुख्य घटक द्रव्य (Content of Peedanil Gold)
- पुनर्नावादिमंडूर
- शुद्ध गुग्गुल
- आमवातारी रस
- मुक्ता शुक्ति भस्म
- महावात विद्वंस रस
- वृहत वात चिंतामणी रस
क्या उपयोग और फायदें होते है पीड़ानील गोल्ड के सेवन से? (Benefits of Peedanil Gold)
पीड़ानील गोल्ड चोट के कारण होने वाले दर्द में लाभदायक (for pain)
यदि किसी व्यक्ति की हड्डी किसी दुर्घटना के कारण या किसी अन्य कारण से टूट गयी हो और उसके कारण असहनीय पीड़ा व्यक्ति को झेलनी पड़ रही हो तो ऐसे में पीड़ानील गोल्ड औषधि का उपयोग करने से यह दर्द से जल्द राहत दिलाती हैं| इस औषधि का मुख्य कार्य दर्द को खत्म करना होता हैं इसलिए इस औषधि को इस दर्द में एक अमृत के रूप में लिया जा सकता हैं|
पीड़ानील गोल्ड स्लीप डिस्क से राहत दें (for slip disc)
स्पाइन कॉर्ड (रीढ़ की हड्डी ) की हड्डियों के बीच की गादी या कुशन जैसी एक मुलायम लचीली डिस्क होती है, जिसे वर्टिब्रल डिस्क (vertebral disc) कहा जाता है| रीढ़ की हड्डी नसों का वह समूह होती है, जो दिमाग का संदेश शरीर के अन्य अंगों खासकर हाथों और पैरों तक पहुंचाती है।
यदि किसी भी कारण रीढ़ की हड्डियों के बीच की मुलायम चीज़ फट जाती हैं या घिस जाती है या दब जाती है, तो उसके कारण वंहा उपस्थित नसों पर दबाव पड़ता हैं जिससे बहुत तेज दर्द होता हैं| इस स्थिति में मनुष्य की हालत दर्द से बेहाल हो जाती हैं| इस पीड़ादायक स्थिति से राहत पाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया पीड़ानील गोल्ड का सेवन उसे लाभ पहुचाने में फायदेमंद हैं|
पीड़ानील गोल्ड सूजन के कारण होने वाले दर्द में लाभदायक (for inflammation)
शरीर के अंगो में सूजन आना एक आम बात हैं| यह सूजन आंतरिक चोट या अन्य कारणों से आ सकती हैं| कभी कभी सूजन अपने आप ही चली जाती हैं| और कभी कभी सूजन नियमित रूप से हमारे शरीर में रहती हैं| कई बार सूजन के कारण तेज दर्द भी होता हैं| इस दर्द और सूजन को जड़ से खत्म करने के लिए पीड़ानील औषधि एक उत्तम औषधि हैं| किसी भी प्रकार की सूजन और उसके दर्द को मिटाने के लिए इस औषधि का सेवन बेहिचक किया जा सकता हैं|
पीड़ानील गोल्ड सर्वाइकल दर्द को खत्म करें (for cervical pain)
सर्वाइकल पेन गर्दन में होने वाला दर्द या सूजन है और जिसे ठीक करने के लिए लोग तरह-तरह के व्यायाम, योग इत्यादि करते हैं। लेकिन कई बार यह सब करने पर भी व्यक्ति को इस दर्द से छुटकारा नही मिल पाता| यदि सही समय पर इस समस्या का इलाज़ ना हो तो यह गंभीर हो सकती हैं| इस समस्या को खत्म करने के लिए पीड़ानील गोल्ड औषधि का प्रयोग उपयुक्त रहता हैं|
पीड़ानील गोल्ड संधि शोथ में लाभदायक (for joint pain)
संधि शोथ यानि जोड़ो का दर्द| जब रोगी के जोड़ो में दर्द, अकडन, सूजन या तेज दर्द के साथ साथ जोड़ो पर लालिमा छा जाती हैं तो इस परिस्थिति में इस औषधि का उपयोग जरुर करना चाहिए| यह औषधि सभी प्रकार की सूजन को दूर करने के साथ साथ तेज दर्द को भी जड़ से खत्म कर देती हैं| इस औषधि के गुण किसी भी प्रकार के दर्द में लाभ ही देतें हैं|
पीड़ानील गोल्ड मोच की समस्या को खत्म करें (for Sprain pain)
शरीर में उपस्थित ऐसे रेशेदार ऊतक जो जोड़ो और हड्डियों को जोड़े रखते हैं| जब किसी चोट के कारण या अन्य किसी कारण इनमे खिचावं आता हैं तो व्यक्ति को एक तेज दर्द होता हैं, यही मोच होती हैं| मोच एक बहुत आम समस्या हैं लेकिन इसका दर्द बहुत ही असहनीय होता हैं| इस दर्द से छुटकारा पाने और मोच से राहत पाने के लिए इस औषधि का प्रयोग सदैव उपयुक्त रहता हैं|
पीड़ानील गोल्ड का सेवन प्रकार और मात्रा (Doses of Peedanil Gold)
- पीड़ानील गोल्ड की 2-2 गोली सुबह शाम खाना खाने के बाद लेनी चाहिए|
- इस औषधि का सेवन गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए|
पीड़ानील गोल्ड का सेवन करते समय रखी जाने वाली सावधानियाँ (Precautions of Peedanil Gold)
- इस औषधि का सेवन अधिक मात्रा में ना करें| चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करें|
- 5 साल से छोटे बच्चो को इसका सेवन नही कराना चाहिए|
- गर्भवती महिला और उच्च रक्तचाप के रोगी को इस औषधि का सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए|
- उच्च रक्त चाप या अधिक गर्म प्रकृति वाले व्यक्ति को चिकित्सक की देखरेख में इसका सेवन करना चाहिए|
पीड़ानील गोल्ड की उपलब्धता (Availability of Peedanil Gold)
• दिव्य फार्मेसी (DIVYA PHARMACY) (नज़दीकी पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध)
पीड़ानील गोल्ड की कीमत (price of peedanil gold)
- डब्बी में – 1200 रु (60 Tabs)
- पत्ते में – 400 रु (20 Tabs)
अभी ख़रीदे डिस्काउंट मूल्य पर
Buy Now: Divya Peedanil Gold
Read more Articles
Note- यदि आपका कोई प्रश्न है तो बेझिझक पूछें। आपको प्रत्येक उचित प्रश्न का जवाब मिलेगा| (If you have any question feel free to ask. I will respond to each valuable comment)