Site icon Herbal Arcade

तुलसी ड्रॉप्स: जाने कितनी कारगर हैं तुलसी इन 11 रोगों में

तुलसी ड्रॉप्स के फायदे herbal arcade

तुलसी ड्रॉप्स के फायदे herbal arcade

तुलसी ड्रॉप्स का परिचय (Introduction of Tulsi drops: Benefits, Dosage)

Table of Contents

Toggle

तुलसी ड्रॉप्स क्या हैं?? (Tulsi drops kya hai??)

तुलसी का पौधा एक बहुत ही सामान्य पौधा होता हैं जो सभी के घरों में आसानी से मिल जाता हैं| तुलसी के कुछ मुख्य और विशेष प्रकार के पौधे की पत्तियों को मिला कर तुलसी ड्रॉप्स का निर्माण किया जाता हैं| यह हमारी इम्युनिटी अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती हैं| इसके साथ ही इसका सेवन करने से बलगम, गीली या सूखी खांसी, जुखाम, ह्रदय और पाचन क्रिया में के सुधार में भी फायदेमंद हैं|
त्वचा के लिए, आँखों, जोड़ो और लीवर से जुडी परेशानियों को खत्म करने और इन्हें स्वस्थ बनाये रखने में भी तुलसी ड्रॉप्स का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं| तुलसी की पत्तियों में भरपूर मात्रा में खनिज और पोषक तत्व पाए जाते हैं| किसी भी तरह के संक्रमण से सुरक्षा या संक्रमण को खत्म करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता हैं| स्टेमिना अर्थात आंतरिक बल, याददाश्त बढाने, तनाव को समाप्त करने के लिया भी इस आयुर्वेदिक ड्राप का प्रयोग किया जा सकता हैं|

तुलसी ड्रॉप्स के घटक द्रव्य (Tulsi drops ke ghatak)

Tulsi drops contents herbal arcade

तुलसी ड्रॉप्स के सेवन से होने वाले फायदें (Tulsi drops ke fayde)

प्रतिरक्षा प्रणाली (IMMUNITY SYSTEM) का विकास करें

मनुष्य के शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण कार्य होता हैं| यह शरीर में आने वाले किसी भी रोग से लड़ने में सहायता करती हैं तथा उस रोग को खत्म कर देती हैं| यदि व्यक्ति के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होगी तो किसी भी प्रकार का रोग उसे आसानी से घेर सकता हैं और तो और शरीर में वह रोग जड़ भी जमा सकता हैं| तो इस स्थिति में तुलसी ड्रॉप्स का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को कई गुना बढ़ा सकता हैं| इससे किसी भी प्रकार के रोग से लड़ने और उसे खत्म कर देने में सहायता मिलती हैं|

तुलसी ड्रॉप्स के फायदे herbal arcade

पुरानी खांसी से छुटकारा (chronic cough)

काफी पुरानी खांसी जो कई सारे इलाजे के बाद भी ठीक नही हो रही हो तो इस समस्या में तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने से पुरानी खांसी से में राहत देती हैं|

जुखाम, बुखार और अस्थमा में लाभदायक (for asthma, fever)

जब सामान्य जुखाम और बुखार कई दिनों तक रहता हैं तो गंभीर परेशानी हो सकती हैं| इस परेशानी को खत्म करने के लिए तुलसी ड्रॉप्स सहायता करती हैं| इसके साथ ही यह बलगम वाली खांसी को भी खत्म करने में मदद करती हैं| इसके उपयोग से जुखाम और बुखार उत्पन्न करने वाले कीटाणुओं का नाश होता हैं और व्यक्ति स्वस्थ रहता हैं|

त्वचा के लिए लाभदायक (for skin)

त्वचा पर फोड़े, फुंसी, संक्रमण को खत्म करने के लिए भी कारगर औषधि हैं| इन समस्याओं को खत्म करने के साथ ही यह त्वचा को चमकदार बनाये रखने में भी काम आती है| दाद, खाज, खुजली और त्वचा पर सफ़ेद दाग भी इस औषधि के माध्यम से दूर किये जा सकते हैं|

आँखों के लिए फायदेमंद (for eyes)

तुलसी ड्रॉप्स बहुत सारे रोगों को जड़ से मिटाने में सहायता करती हैं| इसी प्रकार यह आँखों से जुडी हुई समस्या को समाप्त करने में भी सहायता करती हैं| आँखों से कम दिखना, आँखों का लाल होना और आँखों में संक्रमण जैसी सारी समस्याओं को यह औषधि समाप्त करने में सहायता करती हैं |

जोड़ो के दर्द से राहत दें (for joints pain)

यदि आपको किसी प्रकार का जोड़ो का दर्द हैं तो तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने से इसमें आराम मिलता हैं| इसकी उचित मात्रा एवम नियमित रूप से सेवन करने से व्यक्ति को जोड़ो के दर्द में लाभ मिलता हैं|

शरीर में रक्त साफ़ करें और संक्रमण हटायें

तुलसी ड्रॉप्स में एंटिओक्सिडेंट गुण होते हैं| जब हमारे शरीर में उपस्थित मुक्त कण कोशिकाओं में वसा, प्रोटीन और डीएनए पर हमला करते हैं तो यह औषधि उन्हें खत्म करने में सहायक होती हैं| यदि इन मुक्त कणों को खत्म नही किया जाये तो हमारे शरीर को भारी हानि का सामना करना पड़ सकता है|
इसलिए तुलसी ड्रॉप्स का उपयोग उपयुक्त रहता हैं| यह हमारे शरीर में रक्त से विषैले पदार्थो को भी खत्म करती हैं|

पाचन तंत्र को मजबूत करें (for increase digestion power)

तुलसी ड्रॉप्स पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहयता प्रदान करती हैं| एक स्वस्थ पाचन तंत्र होने से मनुष्य के स्वस्थ होने की सम्भावना 100 फीसदी बढ़ जाती हैं| इस औषधि के औषधीय गुण पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं जिससे खाना ना पचना, भूख ना लगना या गैस जैसी समस्या में राहत देते हैं|

तनाव से मुक्ति दिलाएं

किसी भी तरह के तनाव से छुटकारा पाने के लिए इस औषधि का सेवन बहुत उपयुक्त रहता हैं| आज कल की जीवनशैली के कारण तनाव होना एक आम बात हैं लेकिन तनाव से छुटकारा पाना आसान नही होता| अधिक तनाव डिप्रेशन का कारण हो सकता हैं| तनाव के कारण अनिद्रा एक आम समस्या हैं| अनिद्रा को दूर करने के साथ साथ तनाव से मुक्ति तुलसी ड्रॉप्स के सेवन से ली जा सकती हैं|

लीवर के लिए फायदेमंद (for liver)

तुलसी ड्रॉप्स लीवर से जुडी समस्याओं के लिए फायदेमंद होती हैं| इसमें लीवर को सही तरह से संचालित रखने की शक्ति होती हैं | कई बार यह लीवर के लिए लाभदायक सिद्ध हुई हैं |

स्टेमिना या आंतरिक बल को बढ़ाएं

यदि आप किसी भी काम को पूरा करने से पहले या बहुत अधिक थक जाते हैं तो आपको तुलसी ड्रॉप्स के सेवन करना चाहिए| यह औषधि स्टेमिना को बढाने के लिए बहुत अच्छी और उपयोगी होती हैं| इसका सेवन नियमित रूप से करने पर आपका स्टेमिना थोड़े ही दिनों में बढ़ने लगेगा जिससे आप किसी भी काम को आसानी से और बिना थकावट के पूरा कर सकते हैं

तुलसी ड्रॉप्स की सेवन मात्रा और विधि (Tulsi drops ki sevan vidhi)

तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करते समय रखी जाने वाली सावधानियाँ (Tulsi drops ke sevan ki savdhaniya)

तुलसी ड्रॉप्स की उपलब्धता (Tulsi drops ki uplabdhta)

Read more articles

Note- यदि आपका कोई प्रश्न है तो बेझिझक पूछें। आपको प्रत्येक उचित प्रश्न का जवाब मिलेगा| (If you have any question feel free to ask. I will respond to each valuable comment)

Exit mobile version