Site icon Herbal Arcade

आडू (Aadu) : इस सुन्दर फल में है ढेरो फायदे आइये जाने (peach : 16 Benefits, usages)

Peach Fruit Aadu @HerbalArcade

Peach Fruit Aadu @HerbalArcade

आडू का परिचय (Introduction of Peach)

Table of Contents

Toggle

आडू क्या है? (What is Peach)

निश्चित ही सभी व्यक्तियों के स्वस्थ स्वास्थ्य का राज़ कहीं न कहीं खान पान होता ही है| इसी के आधार पर यदि व्यक्ति पौष्टिक भोजन का सेवन करेगा तो उसका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसकी आयु भी बढ़ेगी| इसी प्रकार का एक फल है जिसे शायद आप उपयोग में लेते है परन्तु आप उसके गुणों से वाकिफ नही है| यह फल है आडू (Peach) |

यह बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है जिनकी जरुरत हमारे शरीर को सदैव रहती है| दिखने में यह सेब के समान होता है परन्तु इसका नारंगी रंग और इसके अन्दर उपस्थित बीज इसे सेब से अलग कर देते है|
सबसे पहले इसे चीन में उगाया गया था उसके बाद यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया| इसके साथ ही इसका सेवन दुनिया में लगभग सभी जगह किया जाने लगा| भारत में यह कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड तथा हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है|
इसे पीच भी कहा जाता है| इसका उपयोग कई सारी क्रीमों में भी किया जाता है जिन्हें चहरे के लिए बनाया जाता है| आज आपको परिचित कराते है आडू और उसके उन गुणों और फायदों के बारे में जिनसे शायद आप अभी तक अनजान थे|

आडू में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Aadu ke poshak tatva)

Peach Fruit Aadu @HerbalArcade

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Aadu ki akriti)

इसके पेड़ का कद छोटा होता है| इसके पत्ते आम के वृक्ष के पत्तों के समान होते है| गिरने से पहले ये पत्तें अपना रंग बदलकर लाल कर लेते है| इसके फूलों का रंग कुछ गुलाबी सा प्रतीत होता है| इसके फल लाल पीले रंग के होते है जिनमे काफी कठोर गुठली पाई जाती है| इसके फल और फूल अप्रैल से जून तथा फरवरी से मार्च के बीच आते है|

आडू (Peach) के सामान्य नाम (Aadu common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Prunus persica
अंग्रेजी (English)Peach tree
हिंदी (Hindi)आलूका, आडू
संस्कृत (Sanskrit)आरुकम, पिचुकम
अन्य (Other)पिचेसू (कन्नड़) आरु (गुजराती) ओर (पंजाबी) खुख (अरबी) आरु (नेपाली)
कुल (Family)Rosaceae

आडू के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Aadu ke ayurvedic gun dharm)

दोष (Dosha) 
रस (Taste) 
गुण (Qualities) 
वीर्य (Potency) 
विपाक(Post Digestion Effect) 
अन्य (Others)Kramingnaa, Vamanopagaa, Shiroveerechan

आडू (Peach) के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Aadu ke fayde or upyog)

कान दर्द होने पर लाभ दे आडू (Aadu for ears)

कब्ज़ में (Aadu for constipation)

पेट दर्द के लिए (Aadu for stomach pain)

कीड़ों का शमन करें

पथरी में फायदेमंद आडू (Aadu for calculus)

मासिक धर्म की समस्याओं में

आडू (Peach) त्वचा रोगों में (Aadu for skin disease)

आमवात में लाभदायक आडू

Peach Fruit Aadu @HerbalArcade

आडू (Peach) पसीने की गंध से छुटकारा

केंसर से बचाव करे आडू (Aadu for cancer)

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये (Aadu for immunity)

वजन नियंत्रित करें

ह्रदय रोगों में (Aadu for heart disease)

खून की कमी को पूरा करे (Aadu for anemia)

गर्भावस्था में आडू का प्रयोग

त्वचा को चमकदार बनाये आडू (Peach)

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Aadu)

सेवन मात्रा (Dosages of Aadu)

Exit mobile version