Site icon Herbal Arcade

अधःपुष्पी: 17 फायदें, उपयोग (Adhapushpi: Benefits, usages)

benefits of adhahpushpi Herbal Arcade

benefits of adhahpushpi Herbal Arcade

अधःपुष्पी का परिचय (Introduction of Adhapushpi)

Table of Contents

Toggle

अधःपुष्पी क्या है? (Adhapushpi kya hai?)

हम सभी के जीवन में कोई न कोई छोटी या बड़ी बीमारी आती रहती है| इस बीमारी का रूप तब भयावह हो जाता है जब इसका उचित समय पर उपचार नही किया जाता या इसके प्रति लापरवाही बरती जाती है| सभी लोग एक स्वस्थ जीवन चाहते है परन्तु बिना किसी मेहनत के, जो कि किसी भी प्रकार संभव नही हो सकता| रोगों से ग्रस्त होने पर अनेक प्रकार की औषधियों का प्रयोग किया जाता है उनमे से एक है अधःपुष्पी | इसके पुष्प खिलने पर नीचे की और लटक जाते है इसलिए इसे अधःपुष्पी कहा जाता है|

यदि आयुर्वेद में प्रचलित अधःपुष्पी नामक औषधि का प्रयोग करते है तो हमे हमारी सोच से भी अच्छे परिणाम मिलते है| इसके फूलों के नीचे की ओर झुके रहने के कारण ही इसे अधःपुष्पी कहा जाता है| यह नेत्र रोगों में विशेष लाभ देती है|

इस औषधि का प्रयोग प्राचीन काल से रोगों के उपचार में होता रहा है| कई जगह वर्तमान के समय में भी इसका प्रयोग किया जाता है| आइये आपको परिचित कराते है अधःपुष्पी के औषधीय गुणों और इसके उपयोग से, जिससे आप स्वयं उपचार कर रोगों की रोकथाम कर सकते है| यह भारत में लगभग सभी जगह पाया जाता है|

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Adhapushpi ki akriti)

अधिकतर वर्षा ऋतु में खिलने वाला यह पौधा लगभग 50 cm तक ऊँचा हो सकता है| यह रोमो से युक्त होता है| इसके पुष्प सफ़ेद रंग के होते है जो नीचे की ओर झुके होते है| यही इस पौधे की पहचान होती है| इसके फल भी श्वेत वर्ण के होते है जो अंडाकार होते है| इसकी गंध बहुत तीखी होती है| यह जुलाई से जनवरी के बीच फलता फूलता है|

अधःपुष्पी के सामान्य नाम (common names of Adhapushpi)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Trichodesma indicum
अंग्रेजी (English)Indian Borage
हिंदी (Hindi)अन्धाहुली, छोटा कुलफा, रातमण्डी, साल नोटा
संस्कृत (Sanskrit)अधपुष्पी (पुष्प खिलने पर नीचे की और लटक जाते है), अंधपुष्पी, अधोमुखा, द्राविका, गोलोमी
अन्य (Other)हेटा मुंडिया (उड़िया) अधोमुखी (कन्नड़) अंधाहुली (गुजराती) गुवागुट्टी (तेलुगु) कनिके कुरो (नेपाली)
कुल (Family)Boraginaceae 
common names of Indian Borage Herbal Arcade

अधःपुष्पी के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Ayurvedic Properties of Adhapushpi)

दोष (Dosha) कफवातशामक (pacifies vaat, cough)
रस (Taste) कटु (pungent), तिक्त (bitter)
गुण (Qualities) लघु (light)
वीर्य (Potency) उष्ण (hot)
विपाक(Post Digestion Effect) कटु (pungent)
अन्य (Others)व्रणशोथहर, विषरोधी, मृदुकारी
अधःपुष्पी के आयुर्वेदिक गुण धर्म Herbal Arcade

अधःपुष्पी के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Adhapushpi ke fayde or upyog)

जोड़ो के दर्द और सूजन में (Adhapushpi for joint pain and swelling)

घाव भरने के लिए (Adhapushpi for injury)

दाद, खाज और खुजली का शमन करे अधःपुष्पी (Adhapushpi for skin problems)

बालों का झड़ना बंद करे (Adhapushpi for hair fall)

आँखों के रोगों में (Adhapushpi for Eyes disorder)

दमा में (Adhapushpi for Asthma)

दस्त बंद करने में मददगार अधःपुष्पी (Adhapushpi for diarrhea)

पेचिश का समापन करें (Adhapushpi for dysentery)

प्रमेह में लाभदायक अधःपुष्पी (Adhapushpi for gonorrhea)

मूत्रकृच्छ में लाभदायक अधःपुष्पी (Adhapushpi for urinary disorder)

पथरी में लाभकारी (Adhapushpi for stone)

गर्भाशय के विकारों में (Adhapushpi for uterus disorder)

वीर्य विकारों को दूर करें (Adhapushpi for semen disorder)

सांप काटने पर (Adhapushpi for snake bite)

बवासीर में (Adhapushpi for piles)

अधिक पसीने की समस्या में (Adhapushpi for more sweat problem)

उपदंश में (Adhapushpi for syphilis)

अधःपुष्पी के उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Adhapushpi)

सेवन मात्रा (Dosage of Adhapushpi)

Exit mobile version