Site icon Herbal Arcade

अनानास (Ananas)

benefits of pineapple Herbal Arcade

benefits of pineapple Herbal Arcade

अनानास का परिचय: (Introduction of Ananas)

Table of Contents

Toggle

अनानास क्या है? (what is Ananas)

आज हम बात करेंगे एक बहुत ही स्वादिष्ट फल अनानास के बारे में| दुनियाभर में सभी लोग इसे बहुत चाव के साथ खाते है| स्वादिष्ट होने के साथ ही यह फल पौष्टिक भी होता| इसमें पाए जाने वाले सभी पोषक तत्वों की हमारे शरीर को हर दिन जरुरत पड़ती है|

यदि आप इस फल को अपने भोजन में दिन में एक बार भी शामिल करते है तो इससे आपके स्वस्थ रहने की सम्भावना कई गुना तक बढ़ जाती है| इतना ही नही यह फल आपको रोगों से भी बचने में काफी हद तक सहायता प्रदान करता है|

जिस चीज़ का सेवन हम करते है उसके फायदें और नुकसान तो हमे पता होने ही चाहिए| आइये आज आपको परिचित कराते है अनानास और उससे होने वाले फायदों के बारे में|

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Ananas ki akriti)

यह एक छोटा और झाड़ीदार पौधा होता है| इसकी पत्तियों का आकार ग्वारभाटे के समान होता है| पत्तों के किनारों पर कुछ कांटे आकृति होती है जिसे हाथ लगाने पर कांटे के समान ही महसूस होता है| इन पौधों के बीच वाले भाग पर कुछ नीले रंग के फूल आते है| इन फूलों के गिर जाने के बाद अनानास फल लगता है| इसके फल कटहल के आकार के होते है जो काफी रसीले होते है| कच्ची अवस्था में ये हरे खट्टे और पकने के बाद ये कुछ पीले रंग तथा मीठे होते है|

अनानास में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Ananas ke poshak tatv)

Pineapple common names Herbal Arcade

अनानास के सामान्य नाम (Ananas common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Ananas comosus
अंग्रेजी (English)Pineapple
हिंदी (Hindi)अनन्नास, अनानास
संस्कृत (Sanskrit)बहुनेत्रफला, अनन्नासम्
अन्य (Other)कैथाचक्का (मलयालम) भुई कटहर (नेपाली) आनारस (बंगाली) अनाशपालेम (तमिल) अनन्नासुहन्नू (उर्दू)
कुल (Family)Bromeliaceae

अनानास के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Ananas ke ayurvedic gun)

दोष (Dosha) वातपित्तशामक (pacifies vaat nad pitta)
रस (Taste) मधुर (sweet), अम्लीय (sour)
गुण (Qualities) गुरु (heavy), स्निग्ध (oily)
वीर्य (Potency) शीत (cold)
विपाक(Post Digestion Effect) मधुर (sweet)
अन्य (Others)रुचिकारक, दीपक, अनुलोमन
अनानास के आयुर्वेदिक गुण धर्म Herbal Arcade

अनानास के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Ananas ke fayde or upyog)

कब्ज़ को समाप्त करे अनानास का सेवन (Ananas for constipation)

नकसीर की समस्या में (Ananas for blood bile)

पथरी को बाहर निकाले अनानास (Ananas for calculus)

मूत्र रोगों में लाभदायक (Ananas for urinary disease)

बुखार में (Ananas for fever)

पेट के कीड़ों का शमन करे अनानास (Ananas for stomach bugs)

अनियमित मासिक धर्म में (Ananas for menstrul problems)

दर्द होने पर (menstrul for pain)

आफरा आने पर

अम्लपित्त या एसिडिटी में अनानास (Ananas for esidity)

सामान्य दुर्बलता को दूर करे (Ananas for weakness)

benefits of pineapple Herbal Arcade

खांसी और अस्थमा में (Ananas for cough and cold)

गुल्म का शमन करे अनानास (Ananas for gum disease)

पेट में बाल चले जाने पर

जलोदर या पेट में पानी भर जाने पर

पीलिया हो जाने की स्थिति में (Ananas for jaundice)

मधुमेह को दूर भगाये अनानास का सेवन (Ananas for diabetes)

सूजन में (Ananas for inflammation)

कुष्ठ का समापन करे (Ananas for leprosy)

पित्त विकारों का शमन करें

दस्त में अनानास का सेवन (Ananas for diarrhea)

मोटापा कम करे (Ananas for obesity)

हड्डियों को मजबूत बनायें (Ananas for bones)

आँखों की रोशनी बढ़ाये (Ananas for eyes)

कैंसर से बचाव करे (Ananas for cancer)

स्वस्थ ह्रदय के लिए अनानास का सेवन (Ananas for heart)

दांतों और मसूड़ों को मजबूत बनाये (Ananas for teeth and gums)

रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाये (Ananas for immunity system)

नाखूनों के लिए (Ananas for nails)

त्वचा की समस्याओं में (Ananas for skin)

भूख बढ़ाये अनानास का सेवन (Ananas for increse hunger)

तिल्ली और लीवर के लिए फायदेमंद (Ananas for liver and spleen)

खून की कमी को पूरा करें अनानास (Ananas for anemia)

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Ananas)

सेवन मात्रा (Dosage of Ananas)

सावधानियाँ – (precautions of Ananas)

Exit mobile version