Site icon Herbal Arcade

अरहर (Arhar)

Arhar ke fayde Herbal Arcade

Arhar ke fayde Herbal Arcade

अरहर का परिचय (Introduction of Arhar)

Table of Contents

Toggle

अरहर क्या है? (What is Arhar?)

आज हम बात करेंगे रसोई घर के एक बहुत ही सामान्य खाद्य पदार्थ अरहर (आढ़की) के बारें में| इसे सामान्य रूप से तुअर भी कहा जाता हैं| यह एक दाल के रूप में होती हैं जो सभी घरों में आसानी से देखने को मिल जाती हैं| हम सब इसका सेवन तो करते हैं परन्तु सिर्फ एक सब्जी या दाल के रूप में| भारत में दाल सभी जगह बड़े चाव के साथ खायी जाती हैं|

इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक होते हैं तथा यह रोगों के प्रभाव को समाप्त करने में भी एक अच्छी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं|

आढ़की ही नही इसके पौधे के कई ऐसे भाग हैं जो रोगों को समाप्त करने में उपयोग में लिए जाते हैं तथा इन्ही गुणों के कारण इसे एक औषधि के रूप में भी उपयोग में लिया जाता हैं| तो चलिए आज हम आपको परिचित कराते हैं आढ़की और उसके पौधे तथा इससे होने वाले विभिन्न लाभों के बारें में|

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Arhar ki akriti)

आढ़की के पौधे की ऊंचाई 2 से 3 मीटर तक हो सकती हैं| यह एक शाकीय पौधा हैं| इसके पीलें फूलों पर लाल, या बेंगनी रंग की धारियां पाई जाती हैं| इसके बीज द्विबीजपत्री होते हैं| यह अक्टूबर से मार्च महीने के मध्य विकसित होते हैं|

अरहर (आढ़की) की प्रजातियाँ (Arhar ki prajatiya)

सफ़ेद की तुलना में लाल अरहर को अधिक पोष्टिक और उत्तम माना जाता हैं|

अरहर (आढ़की) के सामान्य नाम Herbal Arcade

अरहर (आढ़की) के सामान्य नाम (Arhar common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Cajanus cajan
अंग्रेजी (English)Pigeon pea, Red gram
हिंदी (Hindi)अरहर, तुअर, रहड
संस्कृत (Sanskrit)आढ़की, तुवरी, शणपुष्पिका, तुवरिका
अन्य (Other)अरहर (उर्दू) हेरोणों (उड़िया) तोरी (कोंकणी) रहर (नेपाली) तुरदाल (गुजराती)
कुल (Family)Fabaceae

अरहर (आढ़की) के आयुर्वेदिक गुण (Arhar ke ayurvedic gun)

दोष (Dosha)     कफपित्तशामक, वातवर्धक (pacifies cough and pitta, increase pitta)
रस (Taste) मधुर (sweet)
गुण (Qualities) लघु (light), रुक्ष (dry)
वीर्य (Potency) शीत (cold)
विपाक(Post Digestion Effect) मधुर (light)
अन्य (Others)दाहप्रशमन, लंघन
Ayurvedic properties of Arhar Herbal Arcade

अरहर (आढ़की) के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Arhar ke fayde or upyog)

माइग्रेन या आधासीसी में अरहर

नेत्र विकारों में (Arhar for eyes)

मुंह में जलन होने पर अरहर

मुंह में छाले होने पर (Arhar for mouth ulcers)

गले की सूजन में (Arhar for throat swelling)

छाती से जुड़े रोगों में लाभदायक अरहर (आढ़की)

स्तनों से अधिक दुग्ध स्त्राव की स्थिति में अरहर

हिचकी की समस्या में (Arhar for hiccup)

पीलिया या कामला में (Arhar for jaundice)

गठिया रोग में (Arhar for gout)

घाव को जल्दी भरने में (Arhar for wound)

सूजन में (Arhar for swelling)

अफीम का नशा उतारने में अरहर

सांप के विष में अरहर

कब्ज़ को खत्म करें (Arhar for constipation)

ह्रदय रोगों में (Arhar for heart)

एनीमिया में (Arhar for anemia)

वजन घटायें (Arhar for weight loss)

उर्जा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं (Arhar for energy and immunity)

मधुमेह में (Arhar for diabetes)

केंसर से बचाव करें (Arhar for cancer)

अधिक पसीने की समस्या में अरहर

बवासीर में (Arhar for piles)

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Arhar)

सेवन मात्रा (Dosages of Arhar)

Exit mobile version