Site icon Herbal Arcade

चमेली (Jasmine)

jasmine benefits in hindi Herbal Arcade

jasmine benefits in hindi Herbal Arcade

चमेली का परिचय: (introduction of Chameli)

Table of Contents

Toggle

चमेली क्या है? (What is Chameli)

आज हम बात करेंगे चमेली के बारे में जिसे लोग अंग्रेजी में जैसमिन नाम से भी जानते है| इसका प्रयोग लोग अधिकतर सजावट, इत्र, खुशबूदार द्रव, आदि रूप में करते है| लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि इसी चमेली का प्रयोग आयुर्वेद में रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है|

चमेली की खुशबु सभी लोग काफी अच्छी तरह पहचानते है| लोग इसे घर के आसपास या घर के आँगन में लगाना बहुत पसंद करते है| इसकी खुशबु में इतनी क्षमता होती है कि तनाव से ग्रसित व्यक्ति को भी तनाव से मुक्त कर देती है| इसी प्रकार इसके अन्य भागों का उपयोग कर के रोगों का उपचार किया जाता है|

यह वात, पित्त और कफ को संतुलित कर शरीर में से सभी रोगों को बाहर निकाल देती है| आइये आपको परिचित कराते है इसके दिव्य गुणों से| फूलों के आधार पर इसे दो भागों में बांटा गया है|

चमेली की प्रजातियाँ (Chameli ki prajatiya)

  1. सफ़ेद फूल वाली चमेली
  2. पीले फूल वाली चमेली 

सफ़ेद फूल वाली चमेली का बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान)

चमेली एक प्रकार की लता होती है| एक पौधा अधिकतम 18 साल तक फूल दे सकता है| यह जमीन पर भी फ़ैल सकता है| इसके पत्तें आगे से लम्बे और थोड़े नुकीले होते है| बहुत ही अच्छी खुशबु लिए हुए इसके फूल हल्के गुलाबी या सफ़ेद रंग के होते है| इसके फल जब पक जाते है तो कुछ काले और आकार में गोल दिखाई पड़ते है| वैसे तो यह पूरे साल हरा भरा रहता है लेकिन मार्च से अगस्त में यह ज्यादा खिलता है|

पीले फूल वाली चमेली का बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान)

सफ़ेद चमेली और पीली चमेली में कुछ ज्यादा अंतर नही रहता है| इसके पत्तों का आकार अलग हो सकता है| इसके अलावा इसके फूलों का रंग पीला होता है|

चमेली के सामान्य नाम (Chameli common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Jasminum grandiflorum
अंग्रेजी (English)Spanish jasmine
हिंदी (Hindi)चमेली, चम्बेली, चंबेली
संस्कृत (Sanskrit)जनेष्टा, सौमनस्यनी, जाति, सुमना, चेतिका, हृद्यगन्धा, राजपुत्रिका
अन्य (Other)मालोतो (उड़िया) यास्मीन (उर्दू) चम्बेली (गुजराती) जाजी (तेलुगु) लहरे चमेली (नेपाली)
कुल (Family)Oleaceae 
common names of jasmine Herbal Arcade

चमेली के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Chameli ke ayurvedic gun)

दोष (Dosha) त्रिदोषशामक (balance tridosha)
रस (Taste) तिक्त (bitter), कषाय (astringent)
गुण (Qualities) लघु (light), स्निग्ध (oily)
वीर्य (Potency) उष्ण (hot)
विपाक(Post Digestion Effect) कटु (pungent)
अन्य (Others)व्रणरोपक, व्रणशोधक, वाजीकारक
चमेली के आयुर्वेदिक गुण धर्म Herbal Arcade

चमेली के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Chameli ke fayde or upyog)

कुष्ठ रोग में (Chameli for leprosy)

घाव की सूजन करने में और घाव को भरने में (Chameli for wound)

दांतों के दर्द को खत्म करे चमेली का प्रयोग (Chameli for teeth)

Flower of jasmine Herbal Arcade

सिर दर्द का शमन करे (Chameli for headache)

लकवे की स्थिति में फायदेमंद चमेली का प्रयोग (Chameli for paralysis)

वातरोग का समापन करे

मानसिक रोगों में

कान दर्द होने पर (Chameli for ear)

मोतियाबिंद में

मूत्र रोगों में लाभदायक चमेली (Chameli for urinary disease)

पेट के कीड़ों का शमन करे

कब्ज़ को दूर करे चमेली का प्रयोग (Chameli for constipation)

सूजन में (Chameli for swelling)

कैंसर में (Chameli for cancer)

मुंह के छालों और दुर्गन्ध को दूर करे चमेली का सेवन (Chameli for mouth ulcers)

पेट दर्द का शमन करें (Chameli for stomach ache)

उदावर्त में

नपुसंकता दूर करे

मासिक धर्म की समस्याओं में (Chameli for menstrual problem)

उपदंश रोग में

पैरों की एडियाँ फटने पर

बुखार में चमेली का प्रयोग (Chameli for fever)

नकसीर में लाभ दे चमेली (Chameli for blood bile)

जलन में

एसिडिटी में (Chameli for acidity)

उल्टी में (Chameli for vomit)

उपयोगी अंग (भाग) (important parts of Chameli)

सेवन मात्रा (Dosages of Chameli)

सावधानियाँ-

चमेली से निर्मित औषधियां

Exit mobile version