Site icon Herbal Arcade

धतूरा (Dhatura)

benefits of dhatura Herbal arcade

benefits of dhatura Herbal arcade

धतूरा का परिचय: (Introduction of Dhatura)

Table of Contents

Toggle

 धतूरा क्या है? (Dhatura kya hai?)

आप इस धतूरा को जानते होंगे| शिव को चढ़ाया जाने वाला कांटेदार फल धतूरा आम तौर पर ज़हरीला और जंगली फल माना जाता है और यही कारण है कि पूजन के अलावा इसका प्रयोग किसी भी काम में नहीं किया जाता| लेकिन धतूरे के इन फायदों को जानने के बाद यह फल आपकी भी पसंद बन जाएगा|

क्या आपको पता है कि जो धतूरा जहरीला होता है उसको आयुर्वेद में एक रामबाण औषधि माना है| यह कई सारी बिमारियों को नष्ट करता है| यह सबसे अधिक बालो के लिए उपयोग में आता है| आयुर्वेद में एक जड़ी बूटी है जिसके जहरीली होने पर भी इसका उपयोग किया जाता है साथ ही इसमे कुछ ऐसे पौषक तत्व पाए जाता है जो आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है |

आयुर्वेद के अनुसार दिमाग की पीड़ा, सिर कि जुंए, बवासीर की समस्या, आँखों में दर्द, बुखार, गठिया पीनस आदि ऐसे रोग है जिनमे इसका  उपयोग करने पर छुटकारा मिलता है| चलिए इसके अन्य फायदों के बारे में विस्तार से परिचित करवाते है की धतूरा किन – किन बिमारियों में उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है|  

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) ( dhtura ki akriti)

यह पूरे भारत में पाया जाता है| कृष्ण धतूरा कही –कही पाया जाता है| धतूरे की अन्य प्रजातियों में यह अधिक बल शाली होता है| फूलो के आधार पर इसे पांच भागो में बाटा गया है| यह सफ़ेद, लाल नीला, तथा कृष्ण व पीत रंग के होते है|

यह सीधा 1 से 2 मीटर ऊँचा व लचीला झाड़ीदार तथा शाखाओ वाला पौधा होता है| इसका तना सीधा व गोलकर शाखाओं से युक्त होता है| इसकी शाखाये टेडी –मेडी व हरी तथा हल्के लाल रंग व बैंगनी रंग की होती है| इसके पत्ते सरल तथा चिकने और पाली के आकार समान होते है| इसके फूल सीधे तथा घंटी के आकार जैसा बैंगनी रंग तथा सफेद रंग व पांच भागो में विभक्त होते है| इसके फल लचीले व गोलाकार तथा अंडाकार नुकीले काटेदार होते है| इसके बीज चिकने भूरे रंग के तथा चपटे व मोटे बदबूदार, खुरदरे तथा स्वाद में कडवे होते है| इसका फूलकाल व फल काल जुलाई से फरवरी तक होता है| धतूरे का उपयोग चिकित्सक के अनुरूप ही करना चहिए|

Dhatura fruits Herbal Arcade

धतूरा की प्रजातियाँ (dhtura ki prajatiya)

धतूरा के सामान्य नाम Herbal Arcade

धतूरा के सामान्य नाम (Dhatura common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Datura metel
अंग्रेजी (English)Thorn apple
हिंदी (Hindi)धतूरा,
संस्कृत (Sanskrit)धूर्त्, धुस्तुरा
अन्य (Other)धोतुरा ( उड़िया) बिलियुम्मटा (कन्नड़) केलोधतुर ( गुजराती) तेला उम्मेत (तमिल ) धतूरा (बंगाली ) कोला (पंजाबी) धोत्रा (मराठी) केरियमट्टा (मलयालम)  
कुल (Family)Solanaceae

धतूरा के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Dhatura ke Ayurvedic gun)

दोष (Dosha) कफवातशामक (pacifies cough and vata)
रस (Taste) तिक्त (bitter), कटु (pungent)
गुण (Qualities) लघु (light), रुक्ष (dry)
वीर्य (Potency) उष्ण (hot)
विपाक(Post Digestion Effect) कटु (pungent)
अन्य (Others) मादक, वेदनास्थापन, त्वगदोषहर, उत्तेजक
Ayurvedic properties of dhatura Herbal Arcade

धूर्त्/धतूरा के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Dhatura ke fayde or upyog)

मस्तिष्क की पीड़ा में (Dhatura for mind)

गठिया से दूर और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए धतूरे का प्रयोग (Dhatura for gout and bones)

चोट की सूजन में (Dhatura for swelling of injury)

बवासीर में  धतूरा का उपयोग (Dhatura for piles)

सिर की जूंए मिटाने के लिए

सिर के गंजेपन में (Dhatura for hair fall)

आँखों के दर्द में (Dhatura for eyes)

कान दर्द में (Dhatura for ear)

सांस में (Dhatura for asthma)

हैजा में

कामशक्ति  को बढ़ाने के लिए धतूरा

हाथ पैरो के फटना

नारू रोग में धतूरा

घाव में (Dhatura for wound)

पागलपन में धतूरा

बुखार में (Dhatura for fever)

बिच्छू के काटने पर धतूरा

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Dhatura)

सेवन मात्रा (Dosages of Dhatura)

सावधानियां- (Precautions of Dhatura)

Exit mobile version