Site icon Herbal Arcade

ग्वारफली (Gwarphali)

benefits of Cluster bean Herbal Arcade

benefits of Cluster bean Herbal Arcade

ग्वारफली का परिचय: (Introduction of Gwarphali)

Table of Contents

Toggle

ग्वारफली क्या है? (Gwarphali kya hai?)

हरी हरी और ताज़ी सब्जियां सभी लोगो को पसंद होती है| हरी सब्जियों के मुकाबले किसी भी पदार्थ में पोषक तत्व कम ही पाए जाते है| हरी सब्जियों में से ही एक है ग्वारफली | यह सब्जी कुछ लोगो को पसंद होती है तो कुछ को नही|

लेकिन आप इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में सुन कर जरुर इसका सेवन शुरू कर देंगे| फिर चाहे यह आपको पसंद हो या नापसंद हो| इसकी एक छोटी सी फली में भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन A, C, K, कार्बोहाइड्रेट, आयरन और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते है|

आइये आज आपको भी परिचित कराते है कि किस प्रकार आप इसका सेवन कर छोटी मोटी बिमारियों का शमन कर सकते है| किस प्रकार यह आपके शरीर को फायदा पहुंचाएगी| यही नही इससे होने वाली हानियों के बारे में भी चर्चा करेंगे|

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Gwarphali ki akriti)

अरहर के पत्तों जैसा दिखने वाला यह पौधा छोटा होता है| इसका तना सीधा होता है| इसके फूलों का रंग कुछ बैंगनी रंग का दिखाई देता है| इसकी फली 5 cm तक लम्बी हो सकती है जो अन्दर से गूदेदार होती है| फली का रंग हरा होता है| इसकी फलियों के अन्दर छोटे छोटे बीज होते है| यह अप्रैल से जून के मध्य आती है|

ग्वारफली के पोषक तत्व (Gwarphali ke poshak tatva)

common names of gwarphali Herbal Arcade

ग्वारफली के सामान्य नाम (Gwarphali common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Cymposis tetragonoloba
अंग्रेजी (English)Guvar gum, guar, gwar, Cluster bean
हिंदी (Hindi)ग्वारफली, गुवारफली, वनसेमिया, गुवार की फली
संस्कृत (Sanskrit)गोराणी, दृढबीज, सुशाका, गोपशिम्बी
अन्य (Other)गंवार (राजस्थानी) कोथवारा (मलयालम) कुलटी (पंजाब) गुवर (गुजरात) गुआर (उड़िया)
कुल (Family)Fabaceac

ग्वारफली के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Gwarphali ke fayde or upyog)

वजन घटायें ग्वारफली का सेवन (Gwarphali for weight loss)

मधुमेह में (Gwarphali for diabetes)

खून की कमी को दूर करें (Gwarphali for anemia)

ह्रदय रोगों में लाभदायक ग्वारफली का सेवन (Gwarphali for heart)

गर्भावस्था में लाभ दें (Gwarphali for pregnancy)

कब्ज़ को दूर करें ग्वारफली (Gwarphali for constipation)

त्वचा रोगों में (Gwarphali for skin disease)

दस्त में (Gwarphali for diarrhea)

benefits of Cluster bean Herbal Arcade

हड्डियों को मजबूती दें ग्वारफली (Gwarphali for bones)

रात के समय कम दिखाई देना या रतौंधी रोग में

सूजन का समापन करे (Gwarphali for swelling)

कैंसर में लाभदायक ग्वारफली का सेवन (Gwarphali for cancer)

मस्तिष्क को आराम दें (Gwarphali for mind)

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Gwarphali)

सेवन मात्रा (Dosage of Gwarphali)

सावधानियाँ (Precautions of Gwarphali)

Exit mobile version