Site icon Herbal Arcade

कमल (Kamal)

benefits of lotus Herbal Arcade

benefits of lotus Herbal Arcade

कमल का परिचय: (Introduction of Kamal)

Table of Contents

Toggle

कमल क्या है? (Kamal kya hai?)

वैसे तो फूल कई तरह के होते है है लेकिन जब इनकी बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है कमल का| सब फूल तो बाग़ बगीचों आदि में उगाये जा सकते है लेकिन कीचड में उगने वाले इस कमल की बात ही निराली होती है| इसे भारत का राष्ट्रीय फूल भी घोषित कर दिया गया है अर्थ यह फूल हमारा राष्ट्रीय फूल है|

दिखने में बहुत ही सुन्दर और मनोरम दिखने वाले इस कमल के ढेरों फायदें है जिन्हें जान कर आप चौंक जायेंगे| आयुर्वेद में कमल का प्रयोग रोगों का शमन करने के लिए, उनसे छुटकारा पाने के लिए किया जाता है| ऐसे में यदि कोई भी इसके फायदों की जानकारी से वंचित नही रहना चाहिए|

इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन जैसे और भी कई पोषक तत्व पाए जाते है जिनके कारण रोगों का शमन करने में सहायता मिलती है| तो चलिए आज आपको कमल के फायदों से पूरी तरह परिचित कराते है| मुख्य रूप से यह तीन प्रकार का होता है|

कमल की प्रजातियाँ (Kamal ki prajatiya)

कमल का बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Kamal ki akriti)

इनकी जड़ जल में चार फीट नीचे तक पायी जा सकती है| इसके पत्तों का आकार थाली के जैसा होता है जो पानी में तैरता रहता है| इसका पत्ता काफी चिकना होता है| यह जल को शोभित करता है जिसके कारण इसे कमल के नाम से जाना जाता है| इसके पत्तों की विशेष आकृति के कारण अरविन्द, सौ दलों से युक्त होने के कारण शतपत्र, पौष्टिक होने के कारण पुष्कर आदि नामों से भी इसे जाना जाता है|

इसके फूल सफ़ेद या गुलाबी रंग होते है| जिनमे से खुशबु आती रहती है| इसमें फूल की कई पत्तियां रहती है| इन पत्तियों के बीच केसर जैसा दिखने वाला एक छत्ता होता है| इसकी जड़ की सब्जी और अचार बनाया जाता है|

कुमुद का बाह्य स्वरुप (Kumud ki akriti)

यह लगभग कमल के जैसा ही दिखाई देता है लेकिन इसके पत्ते कुछ कठोर होते है| इसके फूलों का रंग सफ़ेद होता है| इसके बीजो का रंग पकने पर लाल से भूरा या काला हो जाता है|

नीलकमल का बाह्य स्वरुप (Neelkamal ki akriti)

यह भी बिलकुल कमल की तरह ही दिखाई देता है बस इसके फूलों का रंग नीला होता है| इसी कारण इसे नीलकमल कहा जाता है|

कमल में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Kamal ke poshak tatva)

कमल के सामान्य नाम Herbal Arcade

कमल के सामान्य नाम (Kamal common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Nelumbo nucifera
अंग्रेजी (English)Lotus, Pink water lily, Sacred lotus
हिंदी (Hindi)कमल
संस्कृत (Sanskrit)पद्मम्, नलिनम्, अरविन्दम्, सरसिज, कुशेशयम्, तामरसम्, पुष्करम्, 
अन्य (Other)नीलोफर (उर्दू) सूरीयाकमल (गुजराती) तामरई (तमिल) कोमोल (बंगाली) बेखनीलोफर (फारसी)
कुल (Family)Nymphaeaceae

कुमुद के सामान्य नाम (Kumud common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name) Nymphaea nouchali burm
अंग्रेजी (English)European water lily, Water Lily, White waterlily
हिंदी (Hindi)कुमुद, कमोदनी, कोई, कुई
संस्कृत (Sanskrit)श्वेतकुवलय, कुमुद, कैरव
अन्य (Other)गुले नीलोफर (उर्दू) शालुक (बंगाली) सेतो कमल (नेपाली) कमोद (मराठी) ब्रीमपोश (कश्मीर)
कुल (Family)Nymphaeaceae

नीलकमल के सामान्य नाम (NeelaKamal common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name) 
अंग्रेजी (English)Blue lotus, Indian blue water Lily
हिंदी (Hindi)कफई, कँवल, कोक्का, नीलकमल
संस्कृत (Sanskrit)त्पल,असितोत्पल, कुवलय, नीलकमल, नीलपत्ते, नीलोत्पल, नीलपंकज, उत्पलक
अन्य (Other)राँगकेन (उड़िया) बीलेनेडीले (कन्नड़) कृष्णकमल (मराठी) कनवल (गुजराती) सितम्बेल (मलयालम)
कुल (Family)Nymphaeaceae

कमल के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Kamal ke ayurvedic gun

दोष (Dosha) कफपित्तशामक (pacifies cough and pitta)
रस (Taste) कषाय (ast.), मधुर (sweet), तिक्त (bitter)
गुण (Qualities) लघु (light), स्निग्ध (oily), पिच्छिल
वीर्य (Potency) शीत (cold)
विपाक(Post Digestion Effect) मधुर (sweet)
अन्य (Others)दाहप्रशमन, मेध्य, तृष्णानिग्रहण, त्वगदोषहर
Ayurvedic properties of kamal Herbal Arcade

कमल के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Kamal ke fayde or upyog)

रक्तपित्त में (Kamal for blood bile)

त्वचा रोगों में (Kamal for skin disease)

बालों के लिए फायदेमंद कमल (Kamal for hair)

जलन और गर्मी का शमन करे (Kamal for body heat and irritation)

रक्त प्रदर की समस्या का समाधान करे कमल

ह्रदय के लिए लाभदायक (Kamal for heart)

मूत्र रोगों का शमन करे (Kamal for urinary disease)

बवासीर में (Kamal for piles)

दस्त में फायदेमंद (Kamal for diarrhea)

बुखार में (Kamal for fever)

दांतों के कीड़ो का शमन करे (Kamal for teeth)

उल्टी या वमन होने पर कमल (Kamal for vomiting)

benefits of lotus Herbal Arcade

गर्भाशय के लिए कमल

सिर दर्द में (Kamal for headache)

खांसी को दूर करे (Kamal for cough)

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Kamal)

सेवन मात्रा (Dosage of Kamal)

कमल से निर्मित औषधियां

Exit mobile version