Site icon Herbal Arcade

कटहल: आकार और गुण दोनों में धनी है ये फल (Kathal)

kathal ke fayde Herbal Arcade

kathal ke fayde Herbal Arcade

कटहल का परिचय:(Introduction of Kathal)

Table of Contents

Toggle

कटहल क्या है? (Kathal kya hai?)

आकार में एक बहुत बड़ा फल होता है कटहल| इसका प्रयोग कच्ची और पकी हुई दोनों ही अवस्थाओं में लाभदायक होता है| कच्चे कटहल की सब्जी बनाई जाती है जबकि पके हुए को फल के रूप में बड़े ही चाव से खाया जाता है|

इसके फल ही नही बीजों में भी भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते है| आपने भी कहीं कहीं कटहल को देखा तो होगा| लेकिन क्या आप सोच सकते है कि कटहल के कुछ ऐसे फायदें भी होते है जो आपको रोगों को दूर भगाने के लिए काम में आते है| आयुर्वेद में इस फल को अलग अलग अनुपानों के साथ ले कर आप भी अपना जीवन स्वस्थ बना सकते है|

आइये आपको परिचित कराते है इस दिव्य फल के दिव्य गुणों के बारे में| इस फल में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, विटामिन, आयरन, जिंक, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते है|

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Kathal ki akriti)

काफी जल्दी बढ़ने वाला इसका पेड़ लगभग 18 मीटर तक ऊँचा हो सकता है| इसका तना सीधा होता है तथा इसकी त्वक चिकनी, काले या पीले रंग की हो सकती है| इसके पत्तों का रंग एक तरफ फीका और एक तरफ से गहरा होता है|

इसके फल काफी लम्बे, बेलनाकार और कांटो युक्त होते है| फलों का रंग पीला हरा होता है| फल के अन्दर सफ़ेद रंग की गिरी पायी जाती है तथा इसके बीज भी बड़े होते है| इसके फल और पत्तों पर एक सफ़ेद रंग का दूध जैसा पदार्थ भी पाया जाता है| सर्दी से गर्मी के बीच इसके फल और फूल आते है|

कटहल में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Kathal ke poshak tatva)

कटहल के सामान्य नाम Herbal Arcade

कटहल के सामान्य नाम (Kathal common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Artocarpus heterophyllus
अंग्रेजी (English)Jackfruit, Jackfruit tree 
हिंदी (Hindi)कटहर, कटहल, कठैल
संस्कृत (Sanskrit)पनस, कण्टकिल, अतिबृहत्फल, आमाशयफल, स्कन्धफल, महासर्ज
अन्य (Other)चक्का (मलयालम) फणस (मराठी) रुख कटहर (नेपाली) फनस (गुजराती) कान्थल (असमिया)
कुल (Family)Moraceae 

कटहल के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Kathal ke ayurvedic gun)

दोष (Dosha) कफवातवर्धक (कच्चा फल), (वातपित्तशामक) (पका फल)
रस (Taste) मधुर (sweet), कषाय (astringent)
गुण (Qualities) गुरु (heavy), स्निग्ध (oily)
वीर्य (Potency) शीत (cold)
विपाक(Post Digestion Effect) मधुर (sweet)
अन्य (Others)शोथहर, व्रणपाचन, रक्तस्तम्भन, त्वगदोषहर
Ayurvedic properties of Kathal Herbal Arcade

कटहल के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Kathal ke fayde or upyog)

पाचन तंत्र को मजबूती दें (Kathal for digestion)

वजन को नियंत्रित करें (Kathal for weight loss and gain)

त्वचा सम्बन्धी समस्याओं में कटहल का प्रयोग (Kathal for skin)

सूजन मिटायें (Kathal for swelling)

खून की कमी को पूरा करें कटहल का उपयोग (Kathal for anemia)

दमा या अस्थमा को समाप्त करें कटहल (Kathal for asthma)

ह्रदय के लिए कटहल का प्रयोग (Kathal for heart)

दस्त का समापन करें (Kathal for diarrhea)

kathal ke fayde Herbal Arcade

गठिया रोग का शमन करें कटहल (Kathal for gout)

भूख बढ़ाये कटहल का सेवन (Kathal for increase hunger)

मिर्गी या अपस्मार का समापन करे (Kathal for epilepsy)

रक्तपित्त में कटहल (Kathal for blood bile)

कठैल का उपयोग वीर्य विकारों के लिए (Kathal for semen disorder)

सिर दर्द को दूर करें (Kathal for headache)

हैजा को दूर करें कटहल

थकावट को दूर करे कटहल (Kathal for weakness)

विषाक्त जीव के काट लेने पर

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Kathal)

सेवन मात्रा (Dosage of Kathal)

सावधानियाँ (Precautions of Kathal)

Exit mobile version