Site icon Herbal Arcade

पालक (Palak)

benefits of palak Herbal Arcade

पालक का परिचय (Introduction of Palak)

Table of Contents

Toggle

पालक क्या है? (Palak kya hai?)

क्या आप जानते है कि सर्दियों में बड़े ही चाव से खाई जाने वाली पालक की सब्जी के बहुत सारे लाभ है| हरी सब्जियों में पालक मुख्य रूप से खाई जाने वाली सब्जी है | यह सब्जी आपकी कीडनी की पथरी को निकालने में बहुत ही फायदेमंद है और यह आपकी कफ संम्बधित समस्या को दूर करता  है | साथ ही यह आपके  खून और आखों के लिए बहुत ही लाभदायक है| पालक खाने से आपके शरीर में संक्रमण का खतरा कम रहता है और पलक्या आपकी हड्डियां को मजबूत बनाता है|

आयुर्वेद के अनुसार, पालक वात-कफ-पित्त को कम करता है। पालक में विटामिन, मिनरल ,फाइटोन्यूट्रिएन्ट्स, प्रोटीन, फाइबर आदि भरपूर मात्रा में तो होते ही हैं, साथ ही कैलोरी ना के बराबर होती है। आयुर्वेद में इस सब्जियों का राजा माना जाता है क्योकि इसमें सभी तरह के पौषक तत्व पाए जाते है और यह आपके शरीर को हष्ट – पुष्ट बनाये रखती है| यह आपके पाचन तन्त्र को मजबूत बनाये रखती है|

ह्रदय संम्बधित रोगियों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है| यह आपके रोग प्रतिरोध को भी मजबूत बनाता है| पलक्या की सब्जी आलस्य, दुर्बलता, जठराग्नि की मंदता, अरुचि,यकृत संम्बधित समस्या को दूर कर आपके शरीर को लाभ पहुचती  है|

पालक का बाह्यस्वरूप  (Palak ki akriti)            

यह मुख्य दक्षिण-पश्चिम एशिया में पाया है और यह भारत के सभी स्थानों पर पाया जाता है| वैसे तो इसकी खेती उच्चे स्थानों में तथा बागो में की जाती है| यह भाद्रपद मास में बोई जाती है तथा मार्गशीर्ष से चैत्र मास तक इसके पत्ते सब्जी के लिए काटे जाते है| इसके पत्ते जितने कटते है उतने ही शीघ्र वापस आते है| इसकी जड़े गुच्छेदार होती है| इसके पत्ते सीधे, एकांतर होते हैं। पत्तों में बीच का भाग बड़ा, मांसल, अंडाकार होता है। इसके फूल हरे-पीले  रंग के होते हैं| इसका पुष्पकाल एवं फलकाल दिसम्बर से अप्रैल होता है|

पालक के सामान्य नाम Herbal Arcade

पालक के सामान्य नाम (Palak common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Spinacia oleracea
अंग्रेजी (English)Spainach
हिंदी (Hindi)पाकल, पालक शाग,मीठा पालक
संस्कृत (Sanskrit) मधुरा, पलक्या, पालक्या,
अन्य (Other)पलखनी भाजी (गुजराती) पालक (मराठी ) पालक (पंजाबी)
कुल (Family)Chenopodiaceae 

पालक के आयुर्वेदिक गुणधर्म (Palak ke ayurvedic gun)

दोष (Dosha) कफवातवर्धक (Increase cough and vata)
रस (Taste) कटु (pungent), मधुर (sweet)
गुण (Qualities) रुक्ष (dry)
वीर्य (Potency) शीत (cold)
विपाक(Post Digestion Effect) मधुर (sweet)
अन्य (Others)श्वास शामक, रक्तपित्तशामक, ग्राही, मूत्रल
Ayurvedic properties of palak Herbal Arcade

पलक्या/पालक के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Palak ke fayde or upyog)

सिर दर्द में पालक (Palak for headache)

आँख के रोग में (Palak for eyes)

नाक के रोग  में (Palak for cold)

गले की सूजन में (Palak for throat)

फेफड़ो के रोग में (Palak for lungs)

उल्टी में (Palak for vomit)

benefits of palak Herbal Arcade

बवासीर में पालक (Palak for piles)

ग्रहणी में पालक

कमजोरी दूर करने में फायदेमंद (Palak for weakness)

पीलिया में (Palak for jaundice)

मूत्र करते समय दर्द की समस्या में उपयोगी (Palak for urinary disease)

हड्डियों की मजबूती में (Palak for bones)

गर्भवती महिलाओ के लिए उपयोगी (Palak for pregnancy)

रक्तचाप में उपयोगी (Palak for blood pressure)

वजन घटाने में उपयोगी (Palak for weight loss)

कैंसर को दूर करने में उपयोगी (Palak for cancer)

प्रमेह में उपयोगी पालक

गठिया दर्द में उपयोगी (Palak for gout)

दाग धब्बे में उपयोगी पालक

खुजली में उपयोगी (Palak for itching)

एनीमिया में उपयोगी (Palak for anemia)

याददाश्त बढ़ाने में पालक (Palak for memory)

पाचन तंत्र में उपयोगी (Palak for digestion)

बुखार में उपयोगी (Palak for fever)

तनाव में (Palak for stress)

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Palak)

सेवन मात्रा (Dosages of Palak)

Exit mobile version