त्रिफला टेबलेट्स (Triphala tablets)
त्रिफला टेबलेट्स का परिचय (Introduction of Triphala tablets)
त्रिफला टेबलेट्स क्या होती है? (Triphala tablets kya hai?)
एक महाऔषधि है त्रिफला टेबलेट्स | जिसके उपयोग से कफ की हर समस्या दूर होती है| कफ के अलावा अनेक प्रकार की बीमारियाँ दूर होती है| त्रिफला टेबलेट्स औषधि से हमे अनेक प्रकार के लाभ मिलता जैसे बालो का जड़ना, भूख नही लगना और यह औषधि हमारी त्वचा में भी लाभदायक है | यह पेट की छोटी मोटी हर समस्या को दूर करती है| त्रिफला को हमारे शरीर की कायाकल्प औषधि माना है इसके उपयोग से कफ और अन्य प्रकार की समस्या का उपचार किया जा सकता है|
यदि पथ्य को ध्यान में रखते हुए इस औषधि का सेवन किया जाए तो यह इन रोगों को शीघ्र समाप्त करती है | कुष्ठ जैसे रोगों में भी इसका उपयोग किया जाता हैं |
त्रिफला टेबलेट्स के घटक (Triphala tablets ke gatak)
- आंवला
- हरड
- बहेडा
इन तीनो के मिश्रण को त्रिफला कहते है| इन तीनो को कूट कर चूर्ण बना कर धूप में सुखा दे और छोटी छोटी गोलिया बना ले|
त्रिफला टेबलेट्स के फायदे (Triphala tablets ke fayde)
त्रिफला का उपयोग हर उम्र के लोग कर सकते है| इसके आलावा त्रिफला के नियमित सेवन करने से पेट की हर समस्या को दूर कर सकते है| यह औषधि एसिडिटी, उच्च रक्तचाप जैसी गम्भीर बीमारी में भी लाभदायक है|
कुष्ठ रोग को दूर करने में सहायक (Triphala tablets for leprosy)
कुष्ठ रोग त्वचा से संबंधित रोग है| जिसके करण चेहरे पर सफेद दाग, घाटे या दाद होने लगते है| इस रोग का मुख्य कारण भी वात और रक्त का विकार होता हैं जिससे इसका असर त्वचा पर होने लगता हैं| यह त्वचा रोग जन्मजात, भौतिक आदि कारणों से हो सकते हैं | इन सभी रोगों से निपटने के लिए इस टेबलेट्स का प्रयोग करना चाहिए |
त्रिफला टेबलेट्स कब्ज में सहायक (Triphala tablets for constipation)
यह औषधि एक उत्तम रेचक, पाचक अग्नि बढ़ाने वाली, पाचन के विकार को समाप्त करने वाली हैं | कब्ज़ पाचन विकार का ही एक प्रकार हैं जिसके कारण बवासीर जैसे रोग और शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं |
कमजोर पाचन तंत्र के साथ साथ भोजन की अनियमितता या गलत तरीके के खान पान आदि चीज़े कब्ज़ का कारण होती हैं | कब्ज़ होने पर यदि इस औषधि का सेवन किया जाये तो व्यक्ति को कब्ज़ से निजात मिल सकती हैं|
एसिडिटी में सहायक (Triphala tablets for acidity)
कब्ज के आलावा पेट से जुडी अनेक बीमारी है जिसमे से एक एसिडिटी भी है जो हमारे उल्टा सीधा खाना खाने से बनती है | जो खट्टी डकारे आती है जिसके कारण हमारे मुंह का स्वाद खराब हो जाता है और पेट के फूलने जैसी समस्या उत्पन्न होती है | इस समस्या को दूर करने के लिए इस औषधि का उपयोग किया जाता है
पाचन शक्ति को बढ़ाने में सहायक (Triphala tablets for digestion)
पाचन शक्ति कमजोर होने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और सभी बीमारी हमारे पेट से ही उत्पन्न होती है जिसका कारण हमारे भोजन का सही तरह नही पचना| आयुर्वेदिक के अनुसार त्रिफला औषधि में एक ऐसा गुण है जो हमारे पाचन शक्ति को बढ़ता है | यह औषधि हमारी भूख को भी बढ़ाता है| इसके कारण हमारा शरीर हष्ट, पुष्ट होता है |
मूत्र से संम्बधित समस्याओं में उपयोगी (Triphala tablets for urinary disease)
मूत्राघात, मूत्रक्रच्छ और मूत्र मार्ग में होने वाले संक्रमण को दूर करने में सहायक है मूत्राघात से होने वाली समस्या जैसे पेशाब का रुक रुक के आना| यदि पेशाब रुक जाता है आपको नाभि के नीच दर्द होता है | पेशाब करते समय जलन होना आदि समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए इस औषधि का प्रयोग किया जाता है|
अन्य फायदे (Other benefits Triphala tablets)
- बालो को झड़ने से रोकना
- वजन घटना और बढ़ाना
- भूख बढ़ाना
- आखों की रोशनी में
- मलेरिया में
सेवन विधि (Triphala tablets ki sevan vidhi)
- इस टेबलेट्स को सुबह शाम खाना खाने के बाद एक या दो गोली ले सकते है
सावधानियाँ (Triphala tablets ke sevan ki savdhaniya)
- बच्चो से दूर रखे
- यदि गर्भवती महिला इसका सेवन के रही है तो अपने चिकित्सक को जरुर बताये
- यदि आप पहले से ही किसी रोग की दवाई ले रहे है तो अपने चिकित्सक को बताकर ही यह दवाई लेवे |
उपलब्धता (Triphala tablets ki uplabdhta)
- जैन त्रिफला टेबलेट्स
- डाबर त्रिफला टेबलेट्स
- जीव त्रिफला टेबलेट्स
- अमृत त्रिफला टेबलेट्स
- कोटाक्क्ल त्रिफला टेबलेट्स
- श्री श्री त्रिफला टेबलेट्स