ट्रायघन: मूत्रकृच्छ, आमवात, पथरी जैसी 9 बिमारियों में उपयोगी औषधि
ट्रायघन का परिचय (Trighan introduction: Benefits, dosage, content)
ट्रायघन क्या हैं ?? (Trighan kya hai?)
ट्रायघन दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक औषधि हैं | इसका मुख्य घटक गोखरू होता हैं | प्राचीन समय से ही गोखरू का प्रयोग कई रोगों में किया जाता हैं| यह औषधि वात, पित्त और कफ को नियंत्रित करती हैं | मूत्रकृच्छ, आमवात, पथरी, रक्तपित्त जैसी समस्याओं में यह औषधि लाभ पहुंचाती हैं | इसका सेवन करने से दुर्बलता का नाश होता हैं और शरीर बलवान बनता हैं |
यौन विकारो को समाप्त करने में भी इस औषधि की सहायता ली जा सकती हैं | त्वचा पर भी इसका प्रभाव सकारात्मक होता हैं तथा उचित मात्रा में सेवन करने पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नही होता |
ट्रायघन का घटक (Trighan ka ghatak)
इस औषधि का मुख्य घटक गोखरू होता हैं |
ट्रायघन के फायदे (Trighan ke fayde)
आमवात में (in gout)
आमवात में जोड़ो में सूजन और असहनीय पीड़ा होती हैं | कभी कभी कुछ दिन बाद यह ठीक हो जाता हैं परन्तु शरीर की किन्ही और जोड़ो में सूजन और पीड़ा पुनः शुरू हो जाती हैं | इस स्थिति में सुबह के समय एडियों में भी दर्द की शिकायत आ सकती हैं |
इसे गठिया रोग भी कहा जाता हैं | यह शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने के कारण होती हैं |इस रोग से राहत पाने के लिए इस औषधि का प्रयोग करना चाहिए | यह औषधि इस रोग से छुटकारा पाने में सहायता करती हैं और सूजन में भी राहत देती हैं |
मूत्रकृच्छ में
इस रोग में रोगी को मूत्र त्याग करने की तीव्र इच्छा होती हैं परन्तु वह मूत्र का त्याग नही कर पाता है| इसके कारण व्यक्ति को बहुत अधिक कष्ट का सामना करना पड़ता हैं | इस अवस्था में कभी कभी बूंद बूंद करके भी पेशाब आता हैं लेकिन बड़े कष्ट के साथ |
महिलाओं में यह समस्या कभी कभी गर्भाशय के अपने स्थान से हट जाने के कारण होती हैं | मूत्राशय में पथरी भी इसका कारण बनती हैं |
इस रोग में यदि इस औषधि का सेवन किया जाए तो काफी लाभ मिलता हैं और व्यक्ति को आराम मिलता हैं |
अन्य फायदे (Trighan ke any fayde)
- अश्मरी (पथरी) में
- रक्त पित्त में
- यौन विकारो में
- त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव
- बुखार में
- पाचन तंत्र को मजबूती दें
- दमा में सहायक
ट्रायघन की सेवन विधि (Trighan ki sevan vidhi)
• दो गोलियां दिन में दो बार गुनगुने जल के साथ लें |
ट्रायघन औषधि का सेवन करते समय रखी जाने वाली सावधानियाँ (Trighan ke sevan ki savdhaniya)
- इस औषधि का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर लें |
- इसमें गोखरू होता हैं जो गर्म तासीर का होता हैं अतः गर्भवती महिला को मुख्य रूप से इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए |
- औषधि का सेवन अधिक मात्रा में ना करें |
ट्रायघन औषधि की उपलब्धता (Trighan ki uplabdhta)
• दिव्य ट्रायघन (divya pharmacy )
Note- यदि आपका कोई प्रश्न है तो बेझिझक पूछें। आपको प्रत्येक उचित प्रश्न का जवाब मिलेगा| (If you have any question feel free to ask. We will respond to each valuable comment)
One thought on “ट्रायघन: मूत्रकृच्छ, आमवात, पथरी जैसी 9 बिमारियों में उपयोगी औषधि”
Comments are closed.