lauki ghanvati ke fayde herbal arcade
औषधी दर्शन

जाने लौकी घनवटी के 7 आश्चर्यजनक फायदे(Lauki Ghanvati: Introduction, Benefits and Doses)

लौकी घनवटी का परिचय

क्या हैं लौकी घनवटी ?? (Lauki Ghanvati kya hai?)

लौकी एक ऐसा शब्द हैं जिससे सामान्यतः सभी व्यक्ति भली भांति परिचित हैं | इसे जानने के साथ ही लगभग सभी लोगो ने इसका सेवन जूस, सब्जी और भी कई रूपों में किया हैं | लौकी से कई विभिन्न चरणों में बनी यह वटी लौकी घनवटी हैं |

इसका निर्माण दिव्य फार्मेसी (पतंजलि) द्वारा किया गया हैं |
लौकी को और भी कई गुणकारी औषधियों के साथ मिला कर लौकी घनवटी का निर्माण किया जाता हैं | लौकी घनवटी का प्रयोग बदहजमी, कमजोरी और ह्रदय को मजबूत बनाने के लिए किया जाता हैं |

इनके अतिरिक्त लीवर की समस्या में, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता हैं|
लौकी में भरपूर मात्रा में मिनरल्स, विटामिन b और c, मैग्नीशियम, मेगनीज जैसे और भी कई पोषक तत्व होते हैं |

इसका उपयोग वजन घटाने, रक्तचाप की समस्या, त्वचा को चमकदार बनाने के लिए, बाल झड़ने की समस्या में, कोलेस्ट्रोल में, हाथी पाँव, बवासीर, तलवो में जलन जैसी और भी बहुत सारी समस्याओं में काम में ली जाती हैं और फायदेमंद भी साबी होती हैं |


इसकी दो गोलियां एक गिलास लौकी के जूस के बराबर होता हैं | यदि किसी समस्या के कारण आप लौकी का जूस बना कर पीने में असमर्थ हैं तो आपको निश्चित रूप से ही लौकी घनवटी का प्रयोग शुरू करना चाहिए |

लौकी घनवटी का घटक (Lauki Ghanvati ke ghatak)

घनवटी का मुख्य घटक लौकी (GOURD) होती हैं |

लौकी घनवटी के फायदे (Lauki Ghanvati ke fayde)

लौकी घनवटी के फायदे herbal arcade

बदहजमी में (for indigestion)

आमाशय या पेट में भोजन को पचाने वाला रस जब पेट की सुरक्षात्मक जगहों पर फ़ैल कर उन्हें नुक्सान पहुंचाता हैं तो इसका प्रभाव पाचन तंत्र पर पड़ता हैं जिसके कारण भोजन का पाचन सही प्रकार से नही हो पाता हैं | इसी कारण अपच या बदहजमी की समस्या आती हैं | अधिक शराब का सेवन, जल्दी जल्दी भोजन करना आदि इसके कारण हो सकते हैं |
कभी कभी होने के बाद यदि यह समस्या अधिक बढ़ जाती हैं तो इससे व्यक्ति अपने दैनिक जीवन के काम करने में भी असमर्थ होता हैं |लौकी घनवटी का प्रयोग पाचन तंत्र क्र लियर बहुत ही अच्छा रहता हैं तथा इसका सेवन करने से बदहजमी में भी आराम मिलता हैं |

कमजोरी में for weakness

व्यक्ति के शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी को लौकी घनवटी के माध्यम से दूर किया जा सकता हैं | इस औषधि में लौकी होने के कारण इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं जो शारीरिक कमजोरी को दूर कर व्यक्ति को हष्ट पुष्ट बनाते हैं |

ह्रदय को मजबूती दें (for heart strength)

इस औषधि का सेवन करने से ह्रदय मजबूत होता हैं | लौकी के गुण होने के कारण यह खून को पतला करने में भी सहायता करती जिससे ह्रदय से जुड़े कई रोगों में लाभ मिलता हैं | रक्त को पतला करने के साथ ही यह रक्त संचार को नियंत्रित करने में भी सहायक होती हैं |

लीवर की समस्या में (for liver disease)

यह औषधि लीवर को सक्रीय बनाये रखने में मदद करती हैं जिससे लीवर अपने सभी कार्य आसानी से पूरे कर पाने में समर्थ होता हैं | इसका सेवन नियमित रूप से उचित मात्रा में करने से लीवर से जुडी समस्या में आराम मिलता हैं| फैटी लीवर की समस्या में भी यह औषधि मददगार होती हैं

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये (for increase immunity)

रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होने से किसी भी संक्रमण या रोग से जल्द ही ग्रसित हो जाने की आशंका रहती हैं | यदि आप भी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बिना किसी दुष्प्रभाव के बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए लौकी घनवटी एक उत्तम औषधि हैं | यह आप में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढाता हैं |

त्वचा के लिए (for skin)

जिस प्रकार लौकी हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद रहती हैं |उसी प्रकार लौकी घनवटी का उपयोग की त्वचा में चमक के लिए किया जाता हैं | इसके साथ ही चेहरे पर होने वाली कील, मुहांसों से भी यह औषधि बचाती हैं |

मधुमेह (डायबिटिज) में

इंसुलिन नामक हार्मोन का उत्पन्न जब शरीर में उचित मात्रा में नही हो पाता हैं तो यह रोग होता हैं| इस रोग में इसका प्रयोग फायदेमंद होता हैं तथा इसे समाप्त करने में सहायता मिलती हैं |

लौकी घनवटी की सेवन विधि (Lauki Ghanvati ki sevan vidhi)

  • 2 गोलियों का सेवन दिन में दो बार करें|
  • इसका सेवन भोजन के बाद करें |
  • इसका सेवन करने के लिए गुनगुने जल का प्रयोग करना चाहिए |लौकी घनवटी की उपलब्धता

लौकी घनवटी की उपलब्धता (Lauki Ghanvati ki uplabdhta)

  • दिव्य फार्मेसी लौकी घनवटी

Read more Articles

Note- यदि आपका कोई प्रश्न है तो बेझिझक पूछें। आपको प्रत्येक उचित प्रश्न का जवाब मिलेगा| (If you have any question feel free to ask. We will respond to each valuable comment)