Site icon Herbal Arcade

खरबूज (Kharbuj)

benefits of musk melon Herbal Arcade

benefits of musk melon Herbal Arcade

खरबूज का परिचय: (Introduction of Kharbuj)

Table of Contents

गर्मियां आते ही लोगो का हल बेहाल हो जाता है| अधिक धूप पड़ने के कारण सामान्य से अधिक थक जाते है फिर चाहे वह कोई सा भी काम क्यों न हो| ऐसे में लोग खरबूज को देखते ही उसे खाना चाहते है| गर्मियों के मौसम में मिलने वाला यह फल सभी को ठंडक देता है|

इसके फल का सेवन करने के लिए बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सभी व्यक्ति उत्साहित होते है| इस फल में 70% तक पानी पाया जाता है जिसके कारण किसी भी रोग में इसे खाने या न खाने का परहेज नही रहता|

इसी प्रकार आज हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार आप गर्मी के मौसम में होने वाली छोटी मोटी समस्याओं का हल खुद ही कर सकते है| खरबूजा किसी बीमारी का इलाज़ नही है परन्तु इसका सही तरह से उपयोग आपको बिमारियों से बचा सकता है|

इसकी प्रकृति ठंडी होने के कारण यह पित्त विकारों में अधिक लाभदायक होता है| गर्मियों में लू से बचने के लिए भी इसका सेवन किया जाता है| यह एक स्वादिष्ट फल होने के साथ ही बिमारियों से बचाव भी करता है|

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Kharbuj ki akriti)

खरबूज की लता भी तरबूज की तरह जमीन पर फैली हुई होती है| इसका तना हल्का खुरदरा होता है| पत्तों का आकार मानव के ह्रदय के समान होता है| फूल छोटे और पीले रंग के होते है| फल बड़े और गोल होते है जो हरे और पीले रंग युक्त होते है| इसके फल खुशबूदार होते है| फलों पर रेखाएं भी बनी होती है| फल के अन्दर बहुत सारी मात्रा में बीज उपस्थित हॉट है| ये नवम्बर से जून के बीच आते है|

खरबूज में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Kharbuj ke poshak tatva)

खरबूज के सामान्य नाम Herbal Arcade

खरबूज के सामान्य नाम (Kharbuj common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Cucumis melo
अंग्रेजी (English)Melon, chibud fruit, Mush melon, Musk melon
हिंदी (Hindi)खरबूज, खरबूजा, खर्बूजा, चिबुड 
संस्कृत (Sanskrit)दशाङ्गुल, खर्बूजम्, मधुपाक, मधुफल षड्भुजा
अन्य (Other)षड़भुजा (कन्नड़) शकरातेती (गुजराती) खरमुज (बंगाली) खर्बुर्जा (नेपाली) चिबुंडा (मराठी)
कुल (Family)Cucurbitaceae

खरबूज के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Kharbuj ke ayurvedic gun)

दोष (Dosha) वातपित्तशामक (pacifies vata and pitta)
रस (Taste) मधुर (sweet)
गुण (Qualities) गुरु (heavy), स्निग्ध (oily)
वीर्य (Potency) शीत (cold)
विपाक(Post Digestion Effect) मधुर (sweet)
अन्य (Others)मूत्रल, बल्य, दाहप्रशमन, पित्तहर
Ayurvedic properties of kharbuj Herbal Arcade

खरबूज के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Kharbuj ke fayde or upyog)

लू से बचाव करे खरबूज

त्वचा रोगों में (Kharbuj for skin disease)

एसिडिटी में (Kharbuj for acidity)

गुर्दे की पथरी में लाभदायक खरबूज (Kharbuj for kidney stone)

प्रतिरोधक क्षमता का विकास करे (Kharbuj for immunity)

ह्रदय रोगों में (Kharbuj for heart disease)

गर्भावस्था में करे खरबूज का सेवन खरबूज (Kharbuj for pregnancy)

पाचन को स्वस्थ बनाये (Kharbuj for digestion)

benefits of musk melon Herbal Arcade

मूत्र रोगों में (Kharbuj for urinary disease)

दुर्बलता को दूर करे (Kharbuj for weakness)

सिर दर्द का शमन करे (Kharbuj for headache)

पित्त विकारों का शमन करे खरबूज

मस्तिष्क को शांति दे (Kharbuj for mind)

आँखों के लिए फायदेमंद (Kharbuj for eyes)

गठिया में (Kharbuj for gout)

कैंसर से बचाव करे (Kharbuj for cancer)

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Kharbuj)

सेवन मात्रा (Dosage of Kharbuj)

Exit mobile version