Site icon Herbal Arcade

गेंदा (Genda)

benefits of marigold Herbal Arcade

benefits of marigold Herbal Arcade

गेंदा का परिचय: (Introduction of Genda)

Table of Contents

गेंदा क्या है? (Genda kya hai?)

फूल तो कई तरह के होते है पर कुछ फूल है जो सभी लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर लेते है| उन्ही फूलों में से एक फूल है गेंदा | गेंदे का फूल इतना खूबसूरत और सुन्दर दिखता है कि कोई भी इसको आसानी से पहचान लेता है| इसमें आने वाली खुशबू और भी मनमोहक होती है|

आपने शायद आज तक गेंदे के फूल को बाग़ बगीचों में, घर के आँगन में खुशबू, सौन्दर्य उत्पाद और सजावट के लिए ही प्रयोग किया होगा| कैसा लगेगा जब आपको यह पता पड़ेगा कि जिस गेंदे को आप सिर्फ दो तीन चीज़ों के लिए उपयोग में ले रहे है वह शरीर के रोगों का भी नाश कर सकता है|

इसका सेवन आपके जीवन को पूरी तरह से स्वस्थ बना सकता है| यदि आप भी अपने जीवन को गेंदे की तरह ही सुंगंधित और भरा पूरा बनाना चाहते है तो इस लेख को विस्तार से पढ़े|

बाह्य स्वरुप (आकृति विज्ञान) (Genda ki akriti)

इसका पौधा छोटा होता है जिसकी ऊंचाई लगभग 60 cm हो सकती है| इसका तना मोटा होता है| इसकी शाखाएँ फैली हुई रहती है| इसका तना लाल-बैंगनी रंग का दिखाई देता है| इसके पत्तें दोनों किनारों से कटे हुए होते है| इसका फूल तो मानो एक तरह से नीम्बू ही होता है| इसका फूल घना और पील नारंगी रंग का होता है| इसके फल भी आते है जो कुछ mm तक के हो सकते है| इसके बीज लम्बे और काले होते है जो पंखुड़ियों में लगे होते है| 

गेंदा के सामान्य नाम (Genda common names) Herbal Arcade

गेंदा के सामान्य नाम (Genda common names)

वानस्पतिक नाम (Botanical Name)Tagetes erecta
अंग्रेजी (English)Marigold, Big marigold, African merigold
हिंदी (Hindi)गेंदा, गुल्तोरा, कलग, लालमुरुगा, हजारा, मखमली
संस्कृत (Sanskrit)झंडुः, गणेरुक, सथुलपुष्प
अन्य (Other)गेन्दू (उड़िया) गलगोटो (गुजराती) कनकापुचटी (तमिल) सयपत्री (नेपाली) रोजी (मराठी) सनारी (मणिपुरी)
कुल (Family)Asteraceae

गेंदा के आयुर्वेदिक गुण धर्म (Genda ke ayurvedic gun)

दोष (Dosha) कफपित्तशामक (pacifies cough and pitta)
रस (Taste) तिक्त (bitter), कषाय (ast.)
गुण (Qualities) लघु (light), रुक्ष (dry)
वीर्य (Potency) शीत (cold)
विपाक(Post Digestion Effect) कटु (pungent)
अन्य (Others)रक्तरोधक, शोथहर, रक्तशोधक, रक्तार्श
Ayurvedic properties of Genda Herbal Arcade

गेंदा के औषधीय फायदे एवं उपयोग (Genda ke fayde or upyog)

त्वचा के लिए लाभदायक गेंदा (Genda for skin)

खून को साफ़ करें गेंदा

प्रदर की समस्या में गेंदा

अस्थमा को दूर करे गेंदा का सेवन (Genda for asthma)

वीर्य विकारों में लाभदायक (Genda for semen disorder)

पथरी को बाहर निकालने में सहायक गेंदा का सेवन

benefits of marigold Herbal Arcade

बवासीर का समापन करे (Genda for piles)

मोतियाबिंद में

मधुमक्खी के काट लेने पर

रक्तपित्त या नकसीर में (Genda for blood bile)

कान दर्द में (Genda for earache)

दांत दर्द में (Genda for teeth)

स्तनों में सूजन आ जाने पर

कैंसर में फायदेमंद (Genda for cancer)

कब्ज़ में लाभदायक (Genda for constipation)

बुखार में (Genda for fever)

यदि आपको नियमित रूप से बुखार की शिकायत हो रही है तो ऐसे में आप गेंदे का सेवन कर सकते है| इसका सेवन शरीर से विषाक्त पदार्थो को बाहर निकाल के बुखार में लाभ देता है|

मूत्र रोगों का समापन करे गेंदा का सेवन (Genda for urinary disease)

यदि आपको मूत्र त्याग करने में परेशानी आ रही है या मूत्र अल्पता की शिकायत हो रही है है तो इसके पत्तों से निर्मित रस में मिश्री डाल कर सुबह दोपहर और शाम को पीने से लाभ मिलता है|

सुजाक को दूर करे

गेंदे के पत्तों और काली मिर्च के पेस्ट को पानी में डालकर मिश्रित कर के पीने से सुजाक की समस्या का समाधान होता है|

कामशक्ति की अधिकता होने पर

कामशक्ति को कम करने के लिए गेंदे के बीजों का चूर्ण खाना चाहिए|

उपयोगी अंग (भाग) (Important parts of Genda)

सेवन मात्रा (Dosage of Genda)

Exit mobile version